नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कल महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जायन्ट्स (GG) के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई टीम ने 143 रनों की एकतरफा जीत हासिल की है। इस बड़ी जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत कर दी है और आगामी मुकाबलों में भी रोमांच देखने को मिलेगा। आज WPL में दो मुकाबले खेले जाने है जिसमें पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) का होगा तो दूसरा गुजरात जाएंट्स बनाम यूपी वॉरियर्ज (UPW) के बीच खेला जायेगा। यूपी टीम का यह पहला मुकाबला होगा और इस अहम मुकाबले से पहले टीम के हेड कोच जोन लुईस (Jon Lewis) ने अहम प्रतिक्रिया दी है।
यूपी वॉरियर्ज द्वारा जारी किये गए आधिकारिक स्टेटमेंट में WPL और यूपी टीम की प्रतिभा को लेकर मुख्य कोच जॉन लुईस ने कहा है कि, 'महिला क्रिकेटरों के लिए अधिक निवेश के साथ इस तरह के हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट में शामिल होने का यह एक बड़ा अवसर है। मुझे लगता है कि यह न केवल भारत में, बल्कि महिला क्रिकेट के लिए भी एक बड़ी बात साबित होगी। जिस तरह से इस टूर्नामेंट को स्थापित किया गया है और पुरुषों के आईपीएल का अनुभव साथ होगा। अगर महिला क्रिकेटर इसका अधिकतम लाभ उठा सकते हैं, तो भारतीय महिला क्रिकेट निश्चित रूप से काफी आगे बढ़ने वाला है।'
अपनी टीम यूपी वॉरियर्ज की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को लेकर उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं अपनी टीम की प्रतिभा इस टूर्नामेंट में दिखाने के लिए काफी उत्साहित हूं, और भारतीय खिलाड़ियों की जो गहराई हमारी टीम में है उसे देखना वाकई दिलचस्प होगा। मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में टीम की युवा खिलाड़ियों को दिखाने के लिए काफी प्रतिभा है।' आपको बता दें कि यूपी वॉरियर्ज अपना पहला मैच आज रात गुजरात के खिलाफ खेलेंगे और टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे।