पहली बार महिला आईपीएल के संस्करण की शुरुआत होने वाली है। आईपीएल (IPL 2023) से पहले महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत में अब केवल कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जायन्ट्स (GG) के बाद अब नई टीम यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) ने अपनी जर्सी का अनावरण कर दिया है। इस जर्सी की खास बात यह रही कि इस जर्सी में भारत की स्वतंत्रता सेनानी रही रानी लक्ष्मीबाई (Rani Lakshmibai) को सम्मान दिया गया है। रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेते हुए यूपी वॉरियर्ज ने अपनी जर्सी को लॉन्च किया है।
आपको बता दें कि इस लीग में 5 महिला टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात जायंट्स (GJ), यूपी वॉरियर्ज (UPW) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम शामिल है। महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होगी पहला मुकाबला गुजरात जायन्ट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 5 मार्च को यूपी वॉरियर्ज अपना पहला मुकाबला गुजरात जायन्ट्स के खिलाफ खेलेगी।
यूपी वॉरियर्ज ने जर्सी का अनावरण सोशल मीडिया के जरिये किया, जहाँ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, 'यह है हमारी टीम की जर्सी जोकि रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेती है।' आपको बता दें कि यूपी टीम ने इस महिला प्रीमियर लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर एलिसा हीली को कप्तान नियुक्त किया है जबकि टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा उपकप्तान के रूप में नजर आएँगी।
यूपी की टीम में कई विदेशी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद है जिसमें इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन व लॉरेन बेल, ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्रा व ग्रेस हैरिस और दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल का नाम शामिल है।
WPL 2023 के लिए यूपी वॉरियर्ज का फुल स्क्वाड
एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, शबनम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, पार्शवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस. यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख।