महिला खिलाड़ियों की सबसे बड़ी लीग विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) अब अपने अंतिम दौर में आ चुकी है। इस लीग का खिताबी मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैग्लोर (DC vs RCB) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। टीम की इन्हीं तैयारियों के बीच दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने अपनी टीम का हौसला बढ़ाते कहा कि इस मैच को टूर्नामेंट के सबसे शानदार गेम की तरह हमारी टीम खेलेगी।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरी बार विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची है। टीम के इस फाइनल के पहले दिल्ली की टीम ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। इस रिलीज में मेग लैनिंग ने कहा कि, ‘यह उस दिन प्रदर्शन करने को लेकर है और अपने पैर जमाने को लेकर है और आने वाले मुकाबले को खेलने को लेकर है। पिछले साल का अनुभव भी हमारी काफी मदद करेगा। हमें लगता है कि हम पहले भी वहां रहे हैं लेकिन यह हमें दूसरे रास्ते की ओर नहीं ले जाता है।’
मेग लैनिंग ने आगे कहा कि, ‘हमने इस टूर्नामेंट में अब तक एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखे हैं। जिसमें कुछ कमाल के फिनिश भी देखने को मिले हैं। ऐसे में मैं कल भी इसी तरह का मुकाबला होते देख रही हूं। हम आरसीबी के खिलाफ खेलने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन में कुछ कमाल का खेल दिखाया है। उन्होंने दिखाया है कि वह कमाल का क्रिकेट खेल सकती हैं खास तौर पर दवाब में यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती की तरह है। हमें पूरा यकीन है कि हम इस मुकाबले में अपना बेस्ट करेंगे।’
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस पूरे सीजन में कमाल की फॉर्म में चल रही है। खास तौर पर टीम की कप्तान मेग लैनिंग का बल्ला अब तक इस सीजन में जमकर चला है। लैनिंग इस सीजन में 308 रन बना चुकी हैं। वह एलिस पेरी 312 रनों के बाद इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं।