WPL 2024 : गुजरात जायंट्स के साथ जुड़कर भारतीय महिला खिलाड़ी का सपना हुआ सच, मिताली राज के साथ काम करने को उत्सुक

गुजरात के लिए खेलेंगी तरन्नुम पठान
Photo Courtesy : Gujarat Giants Instagram Snapshots

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का आगाज 23 फरवरी से होने वाला है। इस लीग के लिए तैयारियां जोरों पर है। वहीं इस बड़े टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी टीम की ओर से आगामी सीजन में धमाल मचाने को तैयार फिरकी गेंदबाज तरन्नुम पठान की कहानी बताई गई है। कैसे महिला प्रीमियर के ऑक्शन ने इस खिलाड़ी की जिंदगी बदल दी।

गुजरात जायंट्स में शामिल की गई तरन्नुम आगामी महिला प्रीमियर लीग में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने वीडियो में बताया कि कैसे उनके पिता और चाचा के सहयोग और सालों के कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यह मौका मिला है। तरन्नुम ने बताया कि उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया वह कभी पीछे नहीं हटे।

वीडियो में फिरकी गेंदबाज की मां मुमताज बानो ने कहा कि ‘हमें लगा कि ऑक्शन में उसे नहीं चुना जाएगा। फिर तरन्नुम ने हमें फोन कर यह बताया कि गुजरात जायंट्स ने उन्हें चुन लिया है। उसके पिता काफी खुश थे।’ तरन्नुम ने आगे बताया कि ‘मैं उम्मीद खो चुकी थी फिर मेरे दोस्तों ने मुझे मैसेज भेजना शुरू कर दिया मैंने उन पर विश्वास नहीं किया और अपने भाई से बात की। जब उसने भी बताया कि मैं चुनी जा चुकी हूं तो मेरे खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सबसे बड़ी खुशी की बात यह थी कि मैं गुजरात के लिए खेलने जा रही थी।’

तरन्नुम आगामी लीग में अपनी आदर्श मिताली राज और नूशिन अल खादीर के साथ कम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं। उन्होंने इसे लेकर कहा कि ‘मैं मिताली राज और नूशिन अल खादीर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए काफी उत्सुक हूं। मैं उनसे बहुत कुछ सीख सकती हूं। नूशिन अल खादीर भी मेरी तरह ऑफ स्पिनर हैं लेकिन मुझे कभी भी उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now