WPL 2023 के दूसरे सीजन का ऑक्शन आज मुंबई में हो रहा है, जिसमें कुल 163 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka Women's Cricket Team) की कप्तान चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल है, जो सबसे महंगे कीमत में बिकने के दावेदारों में से एक हैं। हालाँकि, ऑक्शन के पहले सेट में जब उनके ऊपर बोली लगी, तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहीं।
अट्टापट्टू का हालिया फॉर्म बेहद शानदार रहा है। WBBL में वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाजी रहीं थी। उससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली वनडे और टी20 सीरीज में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनके अनसोल्ड रहने से फैंस काफी हैरान हैं। इसे लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
(चमारी अट्टापट्टू WPL नीलामी में नहीं बिकीं।)
(BBL2023 सीज़न में टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, चमारी अट्टापट्टू WPL 2023 नीलामी में अनसोल्ड रहीं।)
(पता नहीं चमारी अट्टापट्टू से WPL फ्रेंचाइजियों को क्या दिक्कत है। वह एक अद्भुत शीर्ष क्रम की बल्लेबाज हैं। अंतरराष्ट्रीय सत्र बहुत अच्छा रहा, WBBLटूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को WPL फ्रेंचाइजियां अभी भी नजरअंदाज कर रही हैं।)
(चमारी अट्टापट्टू 2023 WBBL में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं और वह WPL में अनसोल्ड रहीं।)
(WBBL 2023 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चमारी अट्टापट्ट के लिए कोई बोली नहीं लगी, क्योंकि वह ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड से नहीं बल्कि श्रीलंका से हैं।)
(चमारी अट्टापट्टू का अनसोल्ड रहना चौंकाने वाला है।)
(मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि वे 1 करोड़ में भी फिबी लिचफिल्ड को कैसे खरीद लेते हैं और चमारी अथापथु और डिएंड्रा डॉटिन के लिए कोई बोली नहीं लगती। यह निर्णय बेहद चौंकाने वाला है, या तो वे महिला क्रिकेट देखना ही नहीं चाहते या इन खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ हो रहा है।)
(चमारी अट्टापट्टू एक बार फिर अनसोल्ड रहीं।)