यॉर्कशायर (Yorkshire cricket club) ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के पूर्व ऑलराउंडर ओटिस गिब्सन (Ottis Gibson) को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। क्लब ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
यह बदलाव तब हुआ जब क्लब ने जातिवाद घपले के कारण पूर्व कोच एंड्रयू गाले और उनके स्टाफ की पिछले महीने जाने की पुष्टि की थी।
गिब्सन के साथ दो सहायक कोच भी उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे जो यॉर्कशायर क्रिकेट के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक डैरेन गॉफ को रिपोर्ट करेंगे। 52 साल के ओटिस गिब्सन ने वेस्टइंडीज के लिए दो टेस्ट और 15 वनडे खेले और काउंटी क्रिकेट में काफी धमाल मचाया।
ओटिस गिब्सन इससे पहले बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे थे और उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल का करार आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच की भूमिका भी निभाई थी। वहीं वो दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के हेड कोच भी रह चुके हैं। गिब्सन फरवरी के अंत में यॉर्कशायर के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह पहले पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।
गिब्सन ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा, 'यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के हेड कोच की नियुक्ति पर मैं बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। यह इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित भूमिकाओं में से एक है और मेरा ध्यान प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के समूह के साथ काम करके क्लब को आगे ले जाने पर है। मैंने डैरेन गॉफ से क्लब की दिशा पर बातचीत की और भविष्य का हिस्सा बनकर खुश हूं।'
डैरेन गॉफ ने पुष्टि की है कि गाले के जाने के बाद कई उच्च स्तरीय दावेदारों ने कोच पद के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कहा, 'ओटिस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोच में से एक हैं और उनका क्लब से जुड़ाव शानदार है। उनका ज्ञान, समर्पण, अनुभव और क्रिकेट की समझ हमारे लिए महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि हम प्री सीजन में जा रहे हैं और खुद को ऊपर रखते हुए आगे बढ़ना है।'
गॉफ ने आगे कहा, 'कोच पद के लिए आए आवेदन से हम काफी खुश हुए, लेकिन मुझे इसमें जरा भी शक नहीं कि ओटिस गिब्सन इस भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं और वो इस चुनौती को बहुत अच्छी तरह स्वीकार करेंगे।'