युजवेंद्र चहल ने गली क्रिकेट में की बल्लेबाजी, राशिद खान ने किया मजेदार कमेन्ट

                                           screengrab (Yuvi)
Photo Courtesy : Yuzvendra Chahal

भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricket Team) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हाल ही में आईपीएल (IPL 2023) के समापन के बाद फुरसत में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वह इस वीडियो में गली क्रिकेट में बल्लेबाज करते नजर आ रहे हैं। चहल को कुछ डिफेंसिव शॉट खेलते देखा जा सकता है। वहीं गेंदबाज अंडरआर्म एक्शन के साथ गेंदबाजी करता है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को टैग करते हुए हुए कैप्शन दिया "द गली इम्पैक्ट प्लेयर क्या बोलती राजस्थान रॉयल्स।"

युजवेंद्र चहल का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। अफगानिस्तान और गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद भी खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए और उन्होंने भारतीय लेग स्पिनर से छक्का लगाने की मांग कर दी। इसपर चहल ने मजेदार जवाब दिया। राशिद ने कहा, " यहां तो 6 मार दे भाई।" चहल ने जवाब दिया, " 6 आउट है यहां खान साहब।" राशिद खान के अलावा चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा भी उनकी इस वीडियो पर कमेन्ट किया और लिखा कि क्या महेद्र दिन रहा है आज।

युजवेंद्र चहल आईपीएल में लगातार दूसरे साल राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे। आईपीएल 2022 में पर्पल कैप हासिल करने के बाद, चहल ने 2023 में 20.57 की औसत और 8.18 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए और उन्होंने इतिहास भी रचा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।

युजवेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को उन्होंने पीछे छोड़ा। ब्रावो के 183 विकेट थे। चहल के आईपीएल में 145 मैच में 21.69 के औसत और 7.67 की इकॉनमी से 187 विकेट हैं। उन्होंने 6 बार एक मैच में 4 विकेट लिए हैं। वहीं एक बार 5 विकेट भी लिए हैं। 40 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now