भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 साल पूरे कर लिए हैं। 11 जून को उनके क्रिकेट करियर का 7 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने साल 2016 में 11 जून को भारतीय टीम के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। चहल ने उस वक्त एमएस धोनी की कप्तानी में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वहीं चहल को उनका डेब्यू कैप में महेंद्र सिंह धोनी ने दिया था। अपने डेब्यू के इस खास पल को याद करते हुए युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और एक खास नोट शेयर किया है।
डेब्यू को याद कर चहल ने शेयर किया खास नोट
अपने डेब्यू को याद करते हुए चहल ने अपने ऑफिशियर ट्विटर अकाउंट से कुछ खास तस्वीरें और एक नोट शेयर किया है। अपने इस खास नोट में चहल ने लिखा कि ‘इस दिन 7 साल पहले मुझे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए माही भाई से पहली कैप मिली थी। तब से मेरा जीवन मेरे पास मौजूद टैलेंट और हमेशा अपनी टीम और फैंस के लिए इसे जीतने की भावना के साथ भारत को गौरवान्वित करने की यात्रा के अलावा और कुछ नहीं रहा है। मैं निश्चित रूप से काफी भाग्यशाली हूं कि मैंने आज तक अपने 3 मेंटर्स और माही भाई, विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ खेला है। मैंने हमेशा अपने टारगेट की दिशा में काम किया है और आगे भी करता रहूंगा। चूंकि हमें और भी रिकॉर्ड तोड़ने हैं इसलिए अपने दिल में बड़े गर्व और सम्मान के साथ मैं ईश्वर, अपने गुरुओं और अपने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। ये दिन खास है और आगे कई और खास दिनों का इंतजार है। जय हिन्द।'
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल आईपीएल 2023 में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए एक्शन में नजर आए थे। उन्होंने आईपीएल में राजस्थान के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। हालांकि चहल के कमाल के बाद भी राजस्थान की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी।