युजवेंद्र चहल ने भारतीय चैस ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें 

Neeraj
Photo Courtesy: Yuzvendra Chahal Instagram
Photo Courtesy: Yuzvendra Chahal Instagram

मौजूदा समय में दुबई में ग्लोबल चैस लीग के पहले सीजन का आयोजन हो रहा है जिसकी चर्चा पूरे खेल जगत में है। यह टूर्नामेंट अपने अनोखे फॉर्मेट की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है। वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद (Vishwanathan Anand) और मैग्नस कार्लनस जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट की प्रशंसा कर चुके हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जून से हुई थी और 2 जुलाई को इसका समापन होगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी बीते दिन (25 जून) इस मेगा लीग में शिरकत करने पहुंचे थे और उन्होंने विश्वनाथन आनंद से खास मुलाकात भी की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

बता दें कि एसजी एल्पाइन वॉरियर्स ने युजवेंद्र चहल को अपना एम्बेसडर बनाया है और वह दुबई अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। चहल ने चैस में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। हालाँकि, स्पॉन्सर ना मिलने के चलते उन्होंने इस खेल में करियर बनाने का इरादा छोड़ दिया था। लेकिन आज भी उनके अंदर चैस के प्रति पहले जैसा ही जूनून बरकरार है।

इस बीच चहल ने विश्वनाथन आनंद के साथ अपनी मुलाकात की दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की जिसमें वो एसजी एल्पाइन वॉरियर्स की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में दोनों आपस में कुछ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।

युजवेंद्र चहल ने पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

भारतीय शतरंज के आइकॉन विश्वनाथन आनंद सर से मिलना और बात करना अद्भुत था।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के बाद चहल ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि यही वो खेल था जिसकी वजह से मुझे अपनी सबसे पहली जर्सी मिली थी। चैस की वजह से मेरे जीवन में काफी सारे बदलाव आये थे। चैस की वजह से मैंने धैर्य रखना सीखा और इसका इस्तेमाल में क्रिकेट के मैदान पर करता हूँ जब मुझे विकेट नहीं मिलता।

वहीं, इस दौरान बताया कि मैं टीम में सबसे अच्छा चैस खेलता हूँ और मुझे कोई हरा नहीं पाता। मैं और रविचंद्रन अश्विन साथ में चैस खेलना पसंद करते हैं, इसके अलावा फ्लाइट में भी मुझे चैस खेलना पसंद है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now