भारतीय क्रिकेटर्स मैदान ही नहीं मैदान के बाहर भी लाइमलाइट में रहते हैं। खिलाडी जहां भी जाते हैं स्पॉटलाइट उनके पीछे-पीछे चलती है। भारत और राजस्थान रॉयल्स के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का भी यही हाल है। दोनों पहली बार कोरोना लॉकडाउन के दौरान मिले थे। वह उनसे डांस क्लास ले रहे थे। धनश्री फेमस डांसर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फालोइंग काफी अच्छी है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली। चहल ने अब धनश्री को शादी का प्रपोजल के बारे में एक मजेदार घटना सुनाई है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में बताया, "जब लॉकडाउन हुआ। मैं अपने परिवार के साथ रह रहा था। यह पहली बार था कि मैं अपने गुरुग्राम वाले घर में इतने लंबे समय तक रहा। लगभग तीन-चार महीने। मैंने अपने परिवार और अपने पालतू जानवरों के साथ समय का आनंद लिया। मैं हमेशा से डांस सीखना चाहता था। फिर मुझे पता चला कि धनश्री ऑनलाइन क्लासेस देती हैं। इसलिए मैंने दो महीने तक ऑनलाइन क्लास ली।"
युजवेंद्र चहल ने आगे बताया, "फिर एक दिन मैंने उससे पूछा 'तुम जीवन में इतनी खुश क्यों हो?' उसने जवाब दिया, 'मैं ऐसी ही हूं। मैं जीवन में छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढती हूं'। मुझे यह बात पसंद आई और मैंने अपने परिवार को बताया। मैंने उससे कहा 'मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं, तुम्हें डेट नहीं करना चाहता। मैं डेटिंग में समय बर्बाद नहीं करना चाहता। मैं तब 30 साल का था। उसने कहा, 'नहीं, मैं पहले तुमसे मिलना चाहती हूं।' हम उससे पहले कभी नहीं मिले। हम मुंबई में मिले और फिर उसने ओके कहा।" चहल वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में खेल रहे हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं।