भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों एक्शन से दूर हैं। हालाँकि, चहल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर मजेदार वीडियो और तस्वीरें साझा करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने एक और वीडियो साझा किया, जिसमें वो दोस्तों संग मिलकर एक वायरल ट्रेंड को फॉलो करते नजर आये।
युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस वीडियो में वो तमिल गाने 'वादी वादी नाट्टू कट्टा' पर अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आये। इस दौरान चहल के कुछ दोस्त भी उनका साथ देते दिखे।
दाएं हाथ के लेग स्पिनर चहल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
ट्रेंड के साथ।
चहल के इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और उनके रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'अब पार्ट टाइम क्रिकेटर, फुल टाइम एंटरटेनर।'
गौरतलब है कि 33 वर्षीय चहल आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान एक्शन में दिखे थे, जिसमें वह अपनी घरेलू टीम हरियाणा की तरफ से खेले थे। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 23 में खेला था जिसके बाद खराब प्रदर्शन के चलते वो टीम से ड्राप हो गए थे। हालाँकि, पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्हें वनडे टीम में चुना गया था लेकिन वो एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
पूरी उम्मीद है कि चहल अब आईपीएल 2024 के दौरान एक बार फिर मैदान पर वापसी करेंगे। 17वें सीजन में चहल एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। मेगा लीग के 16वें सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। चहल ने 14 मैचों में 20.57 की औसत से 21 विकेट अपने किये थे। चहल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर रहे थे।
आईपीएल के आगामी सीजन में भी चहल दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। इसके दम पर वो जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।