युजवेंद्र चहल ने दिखाया अपनी फिरकी का जादू, प्रमुख टूर्नामेंट में झटका अपना पहला विकेट

Photo Courtesy: Kent Cricket X Snapshots
Photo Courtesy: Kent Cricket X Snapshots

प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) को एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्क्वाड में नहीं चुना गया था। इसके बाद जब वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यों की नाम की घोषणा की गई तो उसमें भी चहल का नाम कहीं नहीं था।

Ad

अहम प्रतियोगिताओं में नजरंदाज किये जाने के बाद चहल ने इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का निर्णय लिया था। बीसीसीआई ने भी इसके लिए उन्हें इजाजत दे दी। केंट के लिए खेलते हुए अपने डेब्यू मुकाबले में चहल उम्दा लय में नजर आये। उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपना पहला विकेट हासिल किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, चहल ने केंट के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए तीन मैचों का अनुबंध किया है। रविवार, 10 सितम्बर को यूजी चहल नॉटिंघमशायर के विरुद्ध खेलने के लिए उतरे। पहले बल्लेबाजी करते हुए केंट क्लब ने अपनी पहली पारी में 446 रन बनाये। वहीं, नॉटिंघमशायर की बल्लेबाजी के दौरान चहल के हाथ में जब गेंद आई तो उन्होंने अपनी फिरकी का जादू चलाया।

चहल ने लिंडन जेम्स को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड करते हुए लेग स्टंप उखाड़ा दिया। जेम्स के रूप में चहल ने चैंपियनशिप में अपना पहला विकेट हासिल किया। इस वाकये का वीडियो केंट ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर साझा किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

बेहतरीन गेंद।
Ad

गौरतलब है कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चहल ने अपने खाते में दो विकेट और जोड़े। उन्होंने 20 ओवरों में 52 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। नॉटिंघमशायर ने स्टंप्स तक 8 विकेट खोकर 218 रन बना लिए थे।

वहीं, दूसरी ओर एशिया कप में चहल के जोड़ीदार कुलदीप यादव का भी शानदार प्रदर्शन जारी है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले मैच में उन्होंने पांच विकेट हासिल करते हुए, टीम को 228 रनों से जीत हासिल करने में अहम योगदान निभाया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications