Team India Jersey Controversy Fans Reacts : भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर खिताब को अपने नाम किया। 17 साल बाद भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की अपनी दूसरी ट्रॉफी जीती है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में देश का झंडा लहराने के बाद सभी सीनियर खिलाड़ियों को आगामी जिम्बाब्वे सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए एक नई और युवा टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर भेजा गया है। इस टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले एक विवाद शुरू हो गया है।
दरअसल, जिम्बाब्वे-भारत टी20 सीरीज के ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने सोशल मीडिया हैंडल पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के प्री-मैच फोटोशूट के फोटो शेयर किये, जिसमें सभी खिलाड़ी अपने ही अंदाज में पोज देते नजर आये। लेकिन इस दौरान क्रिकेट फैन्स ने नोटिस किया कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर केवल एक स्टार छपा हुआ है जबकि जर्सी पर दो स्टार होने चाहिए थे। इसी सवाल को सोशल मीडिया पर फैन्स ने उठाया और बीसीसीआई को परोक्ष रूप से घेरा है। बता दें कि जर्सी पर स्टार होना किसी भी देश के ट्रॉफी को दर्शाता है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के दो खिताब अपने नाम किये है। ऐसे में जर्सी पर दो स्टार होने चाहिए थे लेकिन इस सीरीज के लिए बनी जर्सी पर केवल 1 स्टार है।
फैन्स ने उठाये सवाल, कड़ी आलोचना करते हुए किये कमेन्ट
(जर्सी पर दो स्टार होने चाहिए)
(अब इंडिया की टी20 जर्सी पर डबल स्टार का लोगो होना चाहिए)
(जर्सी पर एक ही स्टार क्यों हैं? हमारे पास दो स्टार है अब)
आपको बता दें कि टीम इंडिया जब टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने देश भारत लेकर आई तो बीसीसीआई ने एक स्पेशल जर्सी खिलाड़ियों को दी इस जर्सी पर आगे चैंपियंस लिखा हुआ था और 2 स्टार भी छपे हुए थे। जिम्बाब्वे सीरीज के लिए जर्सी पर 1 स्टार क्यों है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि ये जर्सी भारत के चैंपियन बनने से पहले बनी होगी इसलिए 1 ही स्टार छप पाया।