आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर (ICC World Cup Qualifier 2023) का आयोजन इस महीने के मध्य में जिम्बाब्वे में होना है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कई दिग्गज टीमें इस साल होने वाले वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपना स्थान पक्का करने के लिए खेलती हुई नजर आएगी, जिसमें श्रीलंका (Sri Lanka) और वेस्टइंडीज (West Indies) जैसी विश्व कप विजेता टीम भी शामिल है। ऐसे में मेजबान टीम जिम्बाब्वे (ZImbabwe Cricket Team) के लिए भी यह टूर्नामेंट काफी अहम है। इस टूर्नामेंट के लिए मेजबान टीम ने अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है।
जिम्बाब्वे की यह टीम लगभग पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 से मेल खाती है। केवल 3 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें तदीवानाशे मरुमानी, इनोसेंट काया और जॉय लार्ड गंबी का नाम शामिल है। बाकी 12 खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2022 के ही मौजूद है। जिम्बाब्वे की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है, जिसमें कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मेल है। टीम की कप्तानी क्रेग एर्विन करते नजर आयेंगे, तो रायन बर्ल, सीन विलियम्स और सिकंदर रजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं।
वर्ल्ड कप क्वालीफायर के ग्रुप ए में जिम्बाब्वे टीम मौजूद हैं, जहाँ उनका मुकाबला नेपाल, नीदरलैंड्स, यूएसए और वेस्टइंडीज के साथ होगा। जिम्बाब्वे अपना पहला मुकाबला 18 जून को नेपाल से खेलेगी, दूसरा मुकाबला 20 जून को नीदरलैंड्स, 24 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ तो अंतिम मुकाबला 26 जून को यूएसए के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 6 के मुकाबले होंगे और उसके बाद टॉप 2 टीम फाइनल में जगह बनाने के साथ-साथ वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी क्वालीफाई कर जायेंगी।
जिम्बाब्वे की टीम
क्रैग इरविन (कप्तान), रायन बर्ल, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, तदीवानाशे मरुमानी, इनोसेंट काया, ल्युक जोंगवे, जॉयलार्ड गंबी, क्लाइव मदांडे, वेस्ले मैधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकद्जा, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड एनगारवा, सिकन्दर रज़ा, सीन विलियम्स।