सिकंदर रजा ने इंग्लैंड की टी20 लीग में प्रमुख टीम से किया करार, केवल इतने ही मैचों में खेलते आयेंगे नजर

सिकंदर रजा फ़िलहाल श्रीलंका दौरे पर अपना देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं
सिकंदर रजा फ़िलहाल श्रीलंका दौरे पर अपना देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं

इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने नॉर्थहैम्पटनशायर टीम के साथ करार कर लिया है। सिकंदर रजा नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए इस साल होने वाले टी20 ब्लास्ट के सीजन में खेलते नजर आयेंगे लेकिन वह केवल ग्रुप स्टेज के 14 मुकाबलों में ही उपलब्ध रहेंगे। सिकंदर रजा ने अपने टी20 करियर में अभी तक 200 मुकाबलों में हिस्सा लिया है और दुनिया भर की बड़ी लीगों में अपनी काबिलियत को दर्शाया है।

नॉर्थहैम्पटनशायर क्लब के साथ जुड़ने पर सिकंदर रजा ने कहा कि, मैं नॉर्थहैम्पटनशायर के साथ जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूँ। मेरे लिए एक बड़ी चुनौती होगी लेकिन मैं इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना पसंद करता था। मेरी हमेशा से ख्वाइश रही थी कि मैं टी20 ब्लास्ट में खेलूं और अब अपनी इस ख्वाइश को पूरा करने को देख रहा हूँ। मैं दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए यहाँ खेलने आ रहा हूँ और ज्यादा से ज्यादा टीम को जीत दिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना चाहूँगा।'

सिकंदर रजा को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर नॉर्थहैम्पटनशायर के हेड कोच जॉन सेडलर ने कहा कि, 'हम भी सिकंदर को अपनी टीम से जोड़ने को लेकर काफी खुश हैं। वह एक अनुभवी खिलाड़ी है और विश्व स्तर पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जब भी वह खेलते हैं तो अपनी खेल से छाप छोड़ते हैं क्योंकि वह तीनों विभागों में योगदान देते है।'

आपको बता दें कि 37 वर्षीय सिकंदर रजा आईसीसी रैंकिंग में 5वें बेस्ट ऑलराउंडर है और हाल ही में वह इस फॉर्मेट में इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने 5 लगातार अर्धशतक जमाये थे। उन्हें आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए भी नॉमिनेटेड किया गया था। सिकंदर रजा को इस साल आयरलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में 2 मैचों के लिए बैन भी किया गया था, जब उनकी झड़प आयरलैंड के दो खिलाड़ियों से हो गई थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now