Zimbabwe vs India, 1st T20I Toss Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की खिताबी जीत का जश्न अभी भी देश में जोरो शोरो से मनाया जा रहा है। वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंचने लगे हैं लेकिन इन सब से दूर नए और युवा खिलाड़ियों से सजी नई टीम इंडिया आज जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित किया जा रहा है। मेहमान टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
टीम इंडिया की तरफ से 2 खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हुआ है, जिसमें सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग का नाम शामिल है, तो ध्रुव जुरेल ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना डेब्यू किया है, इससे पहले वह टेस्ट क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं। शुभमन गिल भी पहली बार भारतीय टीम का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहें हैं।
टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि, 'हम पहले फील्डिंग करना पसंद करेंगे क्योंकि यह एक अच्छी पिच दिखाई दे रही है, जो बाद में भी नहीं बदलेगी। 11 साल बाद हमने आईसीसी ट्रॉफी जीती है और एक लम्बे अरसे बाद जश्न मनाया है। हम सभी को अपने आप से बहुत उम्मीदें हैं। हमारी टीम में आज तीन बल्लेबाज डेब्यू कर रहे हैं जिसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है।
मेजबान टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस के बाद कहा कि, 'पहले बल्लेबाजी मिलने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पिच बेहतरीन है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने मुझ पर भरोसा जताया है और मैं भी युवा खिलाड़ियों पर को देखना चाहता हूँ जो चुनौती देना पसंद करें।'
पहले टी20 मैच के लिए भारत और जिम्बाब्वे की टीम
टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), वेस्ली मैधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, डायोन मायर्स, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजराबानी, तेंडाई चटारा।