जिंबाब्वे की सहायक कोच की हुई मृत्यु, हाल ही में पति का हुआ था देहांत

Rahul
South Africa v Zimbabwe - 2015 ICC Cricket World Cup
जिम्बाब्वे क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर गिवमोर मकोनी ने जताया दुःख

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe) की सहायक कोच सिनीकिवे म्पोफु (Sinikiwe Mpofu) का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को मैस्विंगो में अपने घर पर गिरने के बाद म्पोफु को एक चिकित्सा सुविधा में मृत घोषित कर दिया गया था, और उनकी मौत का कारण निर्धारित करने के लिए पोस्ट-मॉर्टम किया जाना था। हाल ही में सिनीकिवे म्पोफु के पति, शेफर्ड मकुनूरा, जो पुरुषों की टीम के फील्डिंग कोच थे की भी मृत्यु 15 दिसंबर को हुई थी और अब एक महीने के अन्दर उनका भी देहांत हो गया है।

जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम ने जब साल 2006 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, तो सिनीकिवे म्पोफु उस टीम का हिस्सा थी। सिनीकिवे म्पोफु एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थी और साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कई महिला टीमों की कोचिंग भी की है। वह घरेलू क्रिकेट में माउंटेनियर्स की महिला टीम की मुख्य कोच भी थीं। सिनीकिवे म्पोफु के तहत, माउंटेनियर्स ने 2020-21 सीज़न में ज़िम्बाब्वे की महिलाओं के लिए एक दिवसीय चैंपियनशिप फिफ्टी50 चैलेंज जीता। पिछले सीज़न में, उनके नेतृत्व में माउंटेनियर्स ने एक और फाइनल खेला, जहाँ वे महिला टी-20 कप में उपविजेता रहीं।

जिम्बाब्वे क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर गिवमोर मकोनी ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'इस मृत्यु ने हमें वास्तव में एक महत्वपूर्ण रूप से एक प्यार करने वाली माँ और जिम्बाब्वे में महिला क्रिकेट की दिग्गजों में से एक थी, उससे हमें दूर कर दिया है। राष्ट्रीय स्तर पर एक कोच के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हम सभी को वंचित कर दिया है।'

उन्होंने आगे सिनीकिवे म्पोफु के परिवार को लेकर दुःख जताया और कहा कि, 'अपने प्यारे पति, जो हमारी राष्ट्रीय टीम के कोचिंग सेटअप का भी हिस्सा थे, की मृत्यु के कुछ ही हफ्तों बाद उनके आकस्मिक निधन के साथ, यह विशेष रूप से उनके छोटे बच्चों, परिवारों, दोस्तों और पूरे क्रिकेट बिरादरी के लिए एक कठिन और दर्दनाक समय है।

Under her tutelage as Head Coach, Mountaineers Women won the inaugural Fifty50 Challenge – Zimbabwe’s provincial one-day championship for women – in the 2020/21 season. Last season, she led them to another final, finishing as runners-up in the Women’s T20 Cup.#RIPSneeze https://t.co/6i8xHuI1cC

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment