न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 77 रनों से हरा दिया है। कीवी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टॉम लैथम के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 341 रन बनाए। इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 44.5 ओवर में 264 रन पर ढेर हो गई। उनके लिए शाकिब-अल-हसन ने सर्वाधिक 59 रन बनाए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 15 रन बनाकर मुसत्फीजुर रहमान की गेंद पर सौम्या सरकार के हाथों कैच होकर पवेलियन में चले गए। उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 31 रन था। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और ओपनर बल्लेबाज टॉम लैथम ने साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन विलियमसन भी कुछ देर बाद अपने 31 रन के निजी स्कोर पर तस्किन अहमद की गेंद पर रहीम के हाथों कैच होकर चलते बने। इसके बाद ब्रूम और नीशम भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए और न्यूजीलैंड का स्कोर 158/4 हो गया। मुश्किल की घड़ी में कीवी टीम के लिए एक छोर पर लैथम ने खड़े होकर संजीवनी का काम किया और मुनरो (87) के साथ मिलकर खुद का शतक बनाया, साथ ही टीम का स्कोर भी 341 रन पर पहुंचाकर विपक्षी टीम के लिए एक मुश्किल चुनौती पेश करने में सफलता हासिल की। टॉम लैथम ने 137 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से शाकिब-अल-हसन ने 3 और तस्किन अहमद, मुसत्फीजुर रहमान ने 2-2 विकेट चटकाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और इमरान कायस के रूप में टीम के कुल योग 31 रन पर पहला झटका लगा। उन्हें टिम साउदी की गेंद पर रोंकी ने कैच किया। दूसरे ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कुछ देर टिककर टीम को सहारा प्रदान करने की कोशिश की लेकिन 38 रन के निजी स्कोर पर वे भी नीशम की गेंद पर सैंटनर के हाथों कैच आउट होकर वापस ड्रेसिंग रूम में चले गए। इसके बाद 2 और विकेट खोकर बांग्लादेश की टीम का स्कोर 81/4 हो गया। ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन ने अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए सर्वाधिक 59 रन बनाए, इसके अलावा मुसद्दिक हुसैन ने नाबाद 50 रन बनाकर बांग्लादेश को सहारा प्रदान किया। लेकिन मध्यक्रम के निराशाजनक प्रदर्शन ने उन्हें लक्ष्य से दूर रखा और अंततः उनकी पूरी टीम 264 रनों पर आउट हुई। कीवी टीम की ओर से फर्ग्युसन और नीशम से 3-3 विकेट झटके। संक्षिप्त स्कोर: न्यूजीलैंड: 341/7, 50 ओवर (टॉम लैथम 137, कॉलिन मुनरो 87, शाकिब-अल-हसन 3/69,) बांग्लादेश: 264/10, 44.5 ओवर (शाकिब-अल-हसन 59, मुसद्दिक हुसैन 50*, नीशम 36/3,)