केन विलियमसन की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पहले टी20 में हराया

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुक़ाबले में कीवी टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। बता दें कि यह मुक़ाबला नेपियर में खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने महमुदुल्लाह के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 141 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन के नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत 18 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उनके ओपनर बल्लेबाज इमरुल कायस बिना खाता खोले हेनरी की गेंद पर रॉन्की को कैच थमा दिया। उस समय टीम का कुल स्कोर महज 5 रन था। उसके बाद तमीम इकबाल को व्हीलर ने ब्रुस के हाथों कैच कराते हुए बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। इकबाल ने 11 रन बनाए। छठे ओवर में हेनरी ने रहमान को फर्ग्युसन की गेंद पर कैच करते हुए बांग्लादेश का तीसरा बल्लेबाज भी पवेलियन में भेज दिया, इसके बाद अगली ही गेंद पर सौम्या सरकार को एंडरसन के हाथों कैच कराते हुए इस टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। बांग्लादेश का स्कोर 30/4 हो गया। मोसद्दिक हुसैन और महमुदुल्लाह ने मिलकर कुछ देर पारी को संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया। महमुदुल्लाह ने 3 चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली और निर्धारित 20 ओवरों में बांग्लादेश का कुल योग 141 रन तक पहुंचाया। कीवी टीम की ओर से लोकी फर्ग्युसन ने 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके ओपनर बल्लेबाज नील ब्रुम (6) रूबेल हुसैन की गेंद पर शाकिब अल हसन के हाथों कैच होकर चलते बने। इसके बाद कॉलिन मुनरो भी बिना खाता खोले मुसत्फीजुर रहमान की गेंद पर नुरुल हसन के हाथों लपके गए। उसके बाद दो और विकेट गिर गए। 62 रनों पर 4 विकेट गंवाकर संकट में फंसी कीवी टीम को कप्तान केन विलियमसन का सहारा मिला जिन्होंने कॉलिन ग्रैंडहोम (41) के साथ मिलकर 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। विलियमसन ने शानदार 73 रनों की नाबाद पारी खेली। कीवी कप्तान को इस पारी के लिए मैन-ऑफ-द-मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश पारी: 141/8, 20 ओवर (महमुदुल्लाह 52, लोकी फर्ग्युसन 32/3) न्यूजीलैंड पारी: 143/4, 18 ओवर (केन विलियमसन 73*, रहमान 21/1)

App download animated image Get the free App now