दूसरे टी20 में कोलिन मुनरो के तूफानी शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 47 रनों से हराया

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच माउन्ट मौगानी में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 47 रनों से हरा दिया है। न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो ने शानदार (101) शतकीय पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों की तूफानी शतकीय पारी में 7 चौके और 7 ही चक्के जमाए। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड टीम ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 196 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में बांग्लादेश केवल 148 रन ही बना सकी और 47 रनों से मैच हार गई। न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो के अलावा थॉमस ब्रूस (59*) ने भी शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने रन नहीं बना सका। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रूबेल हुसैन ने लिए। उनके अलावा मशरफे मुर्तजा, शाकिब अल हसन और मोसदेक हुसैन को एक-एक विकेट ही हासिल हो सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने अपना पहला विकेट मात्र 2 रनों के योग पर ही गंवा दिया। सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज़ इम्रुल कायिस (0) थे। उनको स्पिनर मिचेल सेंटनर ने थॉमस ब्रूस के हाथों कैच आउट कराया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन सब्बीर रहमान (48) ने बनाए उनके अलावा सोम्य सरकार (39) ने भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का थोड़ी देर तक सामना किया। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर इश सोधी को मिले उन्होंने 3 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, बेन व्हीलर और कप्तान केन विलियम्सन को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त हासिल करली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 8 जनवरी को माउन्ट मौगानी के मैदान पर ही खेला जाएगा। शतक ज़माने वाले कोलिन मुनरो को मैन-ऑफ़-द-मैच के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 195/7 (20 ओवर) (कोलिन मुनरो 101 , थॉमस ब्रूस 59* / रूबेल हुसैन 37/3) बांग्लादेश: 148/10 (18.1 ओवर) (सब्बीर रहमान 48 , सोम्य सरकार 39 / इश सोधी 36/3)