क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की धीमी, लेकिन संभली हुई शुरुआत

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने 260/7 रन बना लिए थे। दिन का खेल समाप्त होने तक हेनरी निकोलस (56*) और दूसरे छोर पर टिम साऊथी (4*) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 289 रन बनाए थे। जहां न्यूजीलैंड बांग्लादेश की पहली पारी के आधार पर अभी भी 29 रन और पीछे है और उसके तीन विकेट और शेष हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बल्लेबाज़ रॉस टेलर (77) ने बनाए उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ टॉम लाथम (68) ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण सहारा दिया। तीसरे विकेट के लिए इन दोनों के बीच 106 रनों की साझेदारी हुई। जहां रॉस टेलर को मेहंदी हसन मिराज ने तथा टॉम लाथम को तस्कीन अहमद ने अपना-अपना शिकार बनाया। इन दोनों के अलावा हेनरी निकोलस ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर में मजबूती प्रदान की, जो अभी भी क्रीज़ पर जमे हुए हैं। इन तीनों के अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज़ बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण का ज्यादा देर तक सामना नहीं कर पाया। बांगलादेश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ऑलराउंडर शकीब अल हसन को 3 और इनके अलावा कमरुल इस्लाम रब्बी को 2, तस्कीन अहमद और मेहंदी हसन मिराज को 1-1 विकेट ही हासिल हो सके। इससे पहले बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 289 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जहां उनकी तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ सौम्य सरकार (86) ने बनाए थे उनको तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया था। सौम्य सरकार के अलावा शकीब अल हसन (59) ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। जहां इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए मैच में अभी तक की सबसे बड़ी 127 रनों की साझेदारी संपन्न हुई थी। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट टिम साऊथी को 5 ट्रेंट बोल्ट को 4 और नील वेगनर को 1 विकेट हासिल हुए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। स्कोर-कार्ड: बांग्लादेश: 289/10 न्यूजीलैंड: 260/7