विश्व क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि 2018 में होने वाले वर्ल्ड टी20 को अब 2020 में आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान विश्व क्रिकेट की लगभग सभी टीमें द्विपक्षीय सीरीज खेलने में व्यस्त रहेंगी, जिसको ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने यह अहम कदम उठाया है। आईसीसी के एक आधिकारी सूत्र ने बताया, "हमने 2018 में वर्ल्ड टी20 को नहीं कराने का फैसला किया है। हमने इसको 2020 में कराने का निर्णय लिया है, लेकिन इसके लिए अभी कोई स्थल तय नहीं किया गया है।" उन्होंने कहा, " वर्ल्ड टी20 को 2018 से हटाने का कारण इस दौरान टीमों के व्यस्त कार्यक्रम का होना है। टीमें द्विपक्षीय सीरीज खेलने में व्यस्त रहेंगी। इसलिए आईसीसी द्वारा यह बड़ा कड़ा उठाया गया है।" सूत्रों के अनुसार, "2020 वर्ल्ड टी20 की मेजबानी के लिए दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौड़ में शामिल हैं। इसको कहां आयोजित कराना चाहिए?, इस बात पर हम जल्द से जल्द फैसला लेंगे।" गौरतलब है कि आईसीसी द्वारा सबसे पहला वर्ल्ड टी20 दक्षिण अफ्रीका में 2007 में आयोजित कराया गया था, जिसको भारत ने अपने कब्ज़े में किया था। आखिरी वर्ल्ड टी20 भारत में आयोजित हुआ था, जिस पर वेस्टइंडीज ने कब्ज़ा जमाया था। वर्तमान में आईसीसी द्वारा लिया गया यह फैसला क्रिकेट फैंस के लिए वाकई में हैरान कर देने वाला है। अगर सूत्रों की मानें, तो हर दो साल में आयोजित होने वाला आईसीसी का यह 20-20 ओवरों का टूर्नामेंट अबकी बार 4 साल में आयोजित होगा। इससे पहले आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का आयोजन 2019 में इंग्लैंड में होगा, जिसके अगले साल दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड टी20 खेला जाएगा। टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2017 में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर सबसे पहला वर्ल्ड टी20 जीता था। इसके बाद आज दोनों ही टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भिड़ं रही हैं।