एलिस्‍टेयर कुक बनेंगे इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरू होने जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान एलिस्‍टेयर कुक का मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद ही वो इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट की बराबरी कर लेंगे। बता दें की इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज़ एलेक स्टीवर्ट के नाम है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 134 टेस्ट मैच खेले हैं। जो अभी तक इंग्लैंड की तरफ से किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हैं। इनके अलावा एलिस्‍टेयर कुक ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 133 टेस्ट मैच खेले हैं और वो इस सूची में एलेक स्टीवर्ट के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के कप्तान कुक ने कहा कि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। लेकिन वह चाहते हैं कि इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में खेलने वाले वह पहले खिलाड़ी बन जाएं। कुक ने कहा कि मैंने अपना टेस्ट कैरियर काफी समय पहले चालू किया था और आज वक्त आ गया है जब मैं इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाला खिलाड़ी बनने वाला हूं। उन्होंने कहा कि अपने आप को राष्ट्रीय टीम में बनाए रखने के लिए काफी भाग्य का साथ होना चाहिय। उन्होंने कहा कि वह भाग्य मेरे साथ था। जिसकी वजह से मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं। आपको बता दें कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्‍टेयर कुक अपनी एकदिवसीय टीम के साथ ही बांग्लादेश के वातावरण को समझने के लिए पहले ही वहां आ गए थे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार कुक ने कहा कि मैं यहाँ के वातावरण में ढल तो चुका हूं लेकिन यहाँ पर काफी गर्मी है। जिसके कारण मुझे बल्लेबाजी करने में खासी दिक्कत आ रही है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने कहा कि आप के लिए सौभाग्य की बात होती है जब आप किसी भी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनने जा रहे होते हैं।