ग्राहम फोर्ड के कोच पद से इस्तीफे के बाद निक पोथास को श्रीलंका क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। फोर्ड ने पिछले हफ्ते ही अपना इस्तीफा दिया था, जबकि अभी उनका कार्यकाल समाप्त होने में 2 साल का समय बाकि था। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष थिलंगा सुमाथिपाला ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण अफ्रीका और हैम्पशायर के पूर्व विकेटकीपर निक पोथास को अस्थायी रूप से श्रीलंका का मुख्य कोच बनाया गया है। पोथास अभी तक श्रीलंका टीम के फ़ील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पोथास शुक्रवार से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज से यह जिम्मेदारी संभालेंगे और उनका कार्यकाल भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के अंत तक रहेगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। इस टीम में दिनेश चांडीमल को स्थान नहीं मिला है। वहीं स्पिन ऑलराउंडर वानुदु हसरंगा को पहली बार टीम में स्थान मिला है जबकि अकिला दनंजय, लाहिरू मदुशंका और दुश्मांथा चमीरा को दुबारा टीम में जगह मिली है। लसिथ मलिंगा को भी टीम में स्थान मिला था और उसी दिन उन पर एक साल का प्रतिबन्ध लगा दिया गया था और 6 महीनों के लिए निलम्बित भी किया गया है। मलिंगा के अगले एकदिवसीय मैच फीस का 50% भी काट लिया जायेगा। मलिंगा पर यह कार्रवाई श्रीलंका के खेल मंत्री पर टिप्पणी करने के लिए की गई है। खेल मंत्री ने चैंपियंस ट्राफी में श्रीलंका के हार बाद खिलाड़ियों के फिटनेस पर सवाल उठाये थे। पहले 2 मैचों के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है :- एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, दनुस्का गुनाथिलाका, कुसल मेंडिस, असेला गुनारत्ने, वानुदु हसरंगा, लक्षण संदाकन, अकिला दनंजय, नुवान प्रदीप, लसिथ मलिंगा, दुश्मांथा चमीरा, लाहिरू मदुशंका।