CPL 2016 : निकोलस पूरण की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने जूक्स को हराया

कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने सेंट लूसिया जूक्स पर 25 रन से जीत दर्ज करके अपने होम लेग (घरेलू चरण) का शानदार अंत किया। ट्राईडेंट्स के विकेट-कीपर निकोलस पूरण (81) की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दम पर मेजबान टीम ने जूक्स को 174 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में जूक्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी और इस तरह ट्राईडेंट्स ने 25 रन से मुकाबला जीत लिया। पूरण को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बारबाडोस ट्राईडेंट्स की टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत थी और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। सेंट लूसिया जूक्स की टीम अंतिम स्थान पर है। सेंट लूसिया जूक्स के कप्तान डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारबाडोस को काइल होप (28) और शोएब मलिक (15) ने 44 रन की साझेदारी करके ठोस शुरुआत दिलाई। शिलिंगफोर्ड ने मलिक को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। डेविस ने होप को हसी के हाथों कैच कराकर ट्राईडेंट्स को दूसरा झटका दिया। यहां से एबी डीविलियर्स (32) और पूरण (81) ने बारबाडोस की पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। डीविलियर्स को टेलर ने सैमी के हाथों कैच कराया। उन्होंने 22 गेंदों में 3 चौके व एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए। पूरण का आक्रामक रूप जरी रहा। उन्होंने कप्तान किरोन पोलार्ड (6) के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। पूरण ने सिर्फ 39 गेंदों में 9 चौके व चार छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। वह रनआउट हुए। बारबाडोस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जूक्स की ओर से जेरोम टेलर ने दो जबकि शेन शिलिंगफोर्ड व डेरोन डेविस ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की शुरुआत खराब रही और 60 रन पर उसके चार प्रमुख बल्लेबाज डग आउट लौट चुके थे। जॉनसन चार्ल्स (8), आंद्रे फ्लेचर (20), शेन वॉटसन (0) और डेविड मिलर (11) जल्दी-जल्दी आउट हुए। इसके बाद भी टीम के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। बारबाडोस की तरफ से वेन पार्नेल और रवि रामपॉल ने दो-दो विकेट लिए। रोबिन पीटरसन, शोएब मलिक, नविन स्टीवर्ट और रेमन रिफेर को एक-एक विकेट मिला।

App download animated image Get the free App now