IPL 2025: LSG ने की पूरन पर पैसों की बारिश, दो भारतीय खिलाड़ी भी हुए मालामाल; आया बड़ा अपडेट

IPL 2024: Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants In Jaipur - Source: Getty
IPL 2024: Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants In Jaipur - Source: Getty

LSG likely retentions for IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने होना है और उससे पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। अब डेडलाइन को खत्म होने में कुछ ही दिन रह गए हैं और इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स थीं कि लखनऊ फ्रेंचाइजी केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी । वहीं अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिर्फ एलएसजी सिर्फ तीन कैप्ड खिलाड़ियों को ही अपने साथ रखेगी, जबकि दो अनकैप्ड खिलाड़ी भी रिटेन किए जाएंगे। कैप्ड खिलाड़ियों में निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई शामिलहैं , जबकि अनकैप्ड में आयुष बदोनी और मोहसिन खान का नाम सामने आ रहा है।

Ad

इन 3 खिलाड़ियों पर खर्च होंगे 51 करोड़

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन टी20 क्रिकेट में सनसनी बन चुके हैं और वह अकेले दम पर ही मैच का रूख पलटने का माद्दा रखते हैं। इसी वजह से लखनऊ की टीम उन्हें पहला स्लॉट दे सकती है। अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि किस खिलाड़ी को कितनी रकम मिलेगी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले स्लॉट वाले को 18 करोड़ रुपए मिलने हैं। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी को 14 करोड़ और 11 करोड़ रूपए देगी। इसी वजह से पूरन, मयंक और बिश्नोई को रिटेन करने पर लखनऊ की टीम को कुल 51 करोड़ रूपए खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, इसमें से किस खिलाड़ी को कितनी रकम मिलेगी, इसका खुलासा बाद में ही हो पाएगा।

Ad

अनकैप्ड स्लॉट में इन दो खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत

युवा ऑलराउंडर आयुष बदोनी ने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का मन मोह लिया था। इसके अलावा वह आईपीएल में भी लखनऊ की टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। इस वजह से 4 करोड़ की कीमत में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में उन्हें रिटेन किया जा सकता है। उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहसिन खान के भी रिटेन किए जाने की खबर है। मोहसिन भी अभी तक टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं। इसी वजह से वह अभी अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 4 करोड़ में ही रिटेन किए जा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications