IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को उसकी पहली जीत अपने होमग्राउंड में मिली। टीम ने सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया और जीत का खाता खोला। लखनऊ की जीत के बाद कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) काफी खुश नजर आये और डेब्यूटांट तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) की जमकर तारीफ की, जिन्होंने बीच के ओवरों में अपनी तेज गति से विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया और मुकाबले को अपनी टीम के पक्ष में कर दिया।
लखनऊ के इकना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 200 का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम ने शानदार शुरुआत की थी और बिना किसी नुकसान के 102 रन बना लिए थे। यहाँ से मयंक यादव ने पहले जॉनी बेयरस्टो को चलता किया। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया, जिससे पंजाब की टीम पिछड़ गई और अंत में हार का सामना करना पड़ा।
निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत से खुश नजर आये और कहा, "शानदार शुरुआत, घरेलू दर्शकों के सामने जीत दर्ज करके अच्छा लग रहा है। हमने बातचीत की, अच्छी शुरुआत के बारे में बात की। सही कॉम्बिनेशन मिलने की बात कही। यह एक अच्छा टोटल था। यह बड़ा वेन्यू है, एक तरफ बड़ा है, एक तरफ छोटा है। यह विकेट लेने और बाउंड्री हासिल करने से जुड़ा है। यह केवल चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है। शिखर और बेयरस्टो ने अच्छा खेल दिखाया। वे हमसे मैच नहीं छीन सके क्योंकि हमें सही समय पर विकेट मिले।"
पूरन ने आगे मयंक के बारे में बात की और कहा, "मयंक रात की कहानी थे। यह एक प्रेरणादायक प्रदर्शन था। टीम का हर व्यक्ति खुश है कि उसे मौका मिला और उसने आज रात प्रदर्शन किया। उसे मिड ऑफ से देखना शानदार था। यह युवा गेंदबाजी आक्रमण है। आईपीएल ने स्थानीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के मौके दिए हैं। हमारे पास युवा, अनुभवी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भी है। लोगों से बेहतर होने की उम्मीद करें। ग्राउंड्समैन, योगदान देने वाले सभी लोग अद्भुत थे।"