Guyana Amazon Warriors vs Trinbago Knight Riders : कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 30वां मुकाबला किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और इमरान ताहिर की गयाना अमेजन वारियर्स के बीच खेला गया। इस दौरान नाइट राइडर्स ने गयाना को 74 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। इसके जवाब में गयाना की टीम 18.5 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई। निकोलस पूरन ने धुआंधार शतक लगाया और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई।
निकोलस पूरन ने 59 गेंद पर 101 रनों की पारी खेली
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शकीर पेरिस बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद जेसन रॉय और निकोलस पूरन ने गयाना के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 152 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। जेसन रॉय ने 26 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। जबकि निकोलस पूरन ने धुआंधार तरीके से शतक जड़ दिया। उन्होंने 59 गेंद पर 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेली। निचले क्रम में कप्तान किरोन पोलार्ड ने 19 और कीसी कार्टी ने 13 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।
गयाना की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
टार्गेट का पीछा करने उतरी गयाना अमेजन वारियर्स की शुरुआत भी खराब रही। सिर्फ 6 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और शाई होप ने पारी को संभाला। यह दोनों खिलाड़ी स्कोर को 64 रन तक लेकर गए। गुरबाज ने 22 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। जबकि शाई होप ने 19 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली। टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और इसी वजह से 88 रन तक 8 विकेट गिर गए।
निचले क्रम में कप्तान इमरान ताहिर और गुडाकेश मोती ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। ताहिर ने 20 और मोती ने 26 रन बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।