The Hundred Mens Competition 2024 : द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2024 का 27वां मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। इस मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने फिल साल्ट की धुआंधार पारी के दम पर 7 विकेट पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने इस टार्गेट को 97 गेंद पर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। निकोलस पूरन ने छक्कों की बरसात करते हुए तूफानी बल्लेबाजी की।
पहले बैटिंग करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरुआत काफी शानदार रही। मैथ्यू हर्स्ट और कप्तान फिल साल्ट ने महज 14 गेंद पर ही 45 रन जड़ दिए। फिल साल्ट ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 28 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। इसी वजह से टीम 100 गेंद पर 152 रन बनाने में कामयाब रही। मिचेल सैंटनर ने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
निकोलस पूरन ने 33 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की शुरुआत काफी खराब रही। मैथ्यू शॉर्ट सिर्फ 1 ही रन बना सके और बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद कप्तान हैरी ब्रूक ने 26 गेंद पर ताबड़तोड़ 43 रन बनाए और पारी को संभाला। इसके बावजूद टीम के लिए जीतना काफी मुश्किल लग रहा था लेकिन निकोलस पूरन ने कुछ ही गेंदों में मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने मात्र 33 गेंद पर 2 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। एडम होस ने 14 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया।
वहीं एक अन्य मुकाबले में ओवल इनविसिबल्स ने लंदन स्प्रिट को 9 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए लंदन स्प्रिट की टीम 92 गेंद पर 96 रन बनाकर सिमट गई। सैम करन और एडम जैम्पा ने जबरदस्त गेंदबाजी की। सैम करन ने 10 रन देकर 3 विकेट लिए और एडम जैम्पा ने सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके बाद जॉर्डन कॉक्स और डेविड मलान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिला दी। जॉर्डन कॉक्स ने 30 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए।