Gulf Giants vs MI Emirates Match Report: MI एमिरेट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने ILT20 में गल्फ जायंट्स के खिलाफ अपनी टीम को पांच विकेट से शानदार जीत दिलाई। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच रहे पूरन ने 37 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाते हुए अपनी टीम को 19.1 ओवरों में जीत दिलाई। दुबई में इस सीजन ये उनकी टीम की पहली जीत भी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गल्फ जायंट्स ने कप्तान जेम्स विंस की 86 रनों की शानदार पारी के दम पर 173/6 का स्कोर खड़ा किया था। पावरप्ले में जायंट्स ने एक विकेट खोकर 52 रन बनाए थे।
विंस ने जॉर्डन कॉक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। टॉम करन ने 13 रन बनाए। विंस 50 गेंदों पर 86 रन बनाकर आउट हुए और ये ILT20 में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। विंस की पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल रहे। विंस के बाद उनकी टीम के लिए दूसरा सर्वोच्च स्कोर 20 का था। जवाब में MI ने पहली गेंद से ही आक्रमण किया। ओपनर आंद्रे फ्लेचर और मुहम्मद वसीम ने तेजी से 44 रन जोड़े। वसीम 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि, 71 के स्कोर तक चार विकेट गंवाने के बाद MI की टीम मुश्किल में दिख रही थी। इसके बाद निकोलस पूरन और बेवन जैकब्स ने फिर से पारी को संभालने का काम शुरू किया। अंतिम पांच ओवरों में MI को 71 रन चाहिए थे और उनके पास छह विकेट बचे थे। पूरन और जैकब्स ने हमला किया और 33 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी के दौरान कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। जैकब्स 18 रन बनाकर आउट हुए। 18वें ओवर में पूरन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और दबाव जायंट्स पर था। पूरन ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
ब्लेसिंग मुजरबानी ने जॉयंट्स के लिए शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 17 रन खर्च करते हुए एक विकेट अपने नाम किया। ऑफ स्पिनर गेरार्ड एरास्मस ने भी तीन ओवर में केवल 13 रन देकर MI को बाधने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए।