श्रीलंका में होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज निधास के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। विराट कोहली, एमएस धोनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या इस टीम में नहीं हैं। श्रीलंका में 6 मार्च से शुरू होने वाली इस सीरीज में मेजबान टीम के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश की है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए छह खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। धोनी की जगह विकेटकीपिंग की भूमिका दिनेश कार्तिक निभाएंगे। उनके अलावा ऋषभ पन्त को भी रिजर्व रखते हुए टीम में जगह दी गई है। कर्नाटक के विजय शंकर को भी शामिल कर लिया गया है। चयन समिति के मुखिया एमएसके प्रसाद ने कहा कि धोनी ने आराम के लिए निवेदन किया था इसलिए वे टीम में नहीं हैं। पांड्या, कोहली, भुवनेश्वर कुमार, बुमराह को आराम दिया गया है, वहीँ कुलदीप यादव चोटिल होकर बाहर हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करने वाले सुरेश रैना ने अपना स्थान बरकरार रखा है।