श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए मेजबान श्रीलंकाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज से पहले श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और ऑलराउंडर असेला गुनारत्ने चोट के कारण बाहर हो गए थे। इस सीरीज के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। लसिथ मलिंगा को लगातार टीम से बाहर रखने को लेकर श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने बड़ा बयान दिया और कहा कि हम उन्हें विश्व कप 2019 में खिलाने के लिए आराम दे रहे हैं लेकिन उन्हें विश्व कप से कुछ मैच खेलने जरुरी है और हम आगे उन्हें टी20 के साथ एकदिवसीय फॉर्मेट में भी जरुर मौके देंगे। टी20 त्रिकोणीय सीरीज से एंजेलो मैथ्यूज के बाहर होने के कारण मेजबान टीम का कप्तान दिनेश चंडीमल को चुना गया है और साथ ही उपकप्तान के रूप में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल टीम में शामिल किये गए हैं। टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को बाहर किया गया और उनके स्थान पर कुसल परेरा टीम के विकेटकीपर का जिम्मा संभालेंगे। श्रीलंका देश के आजादी के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। घरेलू टीम श्रीलंका अपना पहला मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ 6 मार्च को खेलेगी। उसके बाद 10 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ 12 मार्च को फिर से भारत के खिलाफ और अपना अंतिम मैच श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ 16 मार्च को मैच खेलेगी। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जायेगा। टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम: दिनेश चंडीमल (कप्तान), सुरंगा लकमल (उप कप्तान), उपुल थरंगा, कुसल मेंडिस, अकीला धनंजय, दसुन शनाका, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप, दुश्मन्था चमीरा, अमीला अपोंसो, दनुष्का गुनाथिलका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा।