श्रीलंकाई टीम की दशा आजकल कुछ ठीक नहीं चल रही है। निधास ट्रॉफी से पहले असेला गुनारत्ने चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। उन्हें कफ इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। बांग्लादेश दौरे पर कैम्प के दौरान उन्हें चोट लगी थी, इसके बाद उन्हें वापस श्रीलंका भेज दिया गया था। निधास टी20 टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश की टीमें भी भाग लेगी। यह एक त्रिकोणीय टी20 टूर्नामेंट है। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज में जीत के बाद असेला गुनारत्ने ने एक प्रथम श्रेणी मैच भी खेला था। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि उनकी चोट जैसी दिख रही थी उससे ज्यादा है इसलिए वे बांग्लादेश और भारत के खिलाफ होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि स वर्ष श्रीलंका को आजाद हुए 70 वर्ष हो रहे हैं। इसी ख़ुशी में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज आयोजित करने का फैसला किया है। यह टूर्नामेंट 6 मार्च से शुरू होगा तथा 18 मार्च को समाप्त होगा। सभी मैच कोलम्बो में खेले जाएंगे। गुनारात्ने की चोट के बारे में श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि वे पुनः ठीक होने के लिए हाई परफॉरमेंस सेंटर से गुजरेंगे। उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी लगातार चोटों का सामना कर रहे हैं। इससे पहले भारत के श्रीलंका दौरे पर 4 से 5 खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हुए थे। वे अभी यही चाहेंगे कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम को कोई अन्य खिलाड़ी की चोट से नहीं गुजरना पड़े। तीनों टीमों की बात करें, तो भारतीय टीम फिटनेस के अलावा शानदार फॉर्म में चल रही है। श्रीलंका के लिए टूर्नामेंट में जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा।