श्रीलंका में आयोजित होने वाली आगामी टी20 त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय चयनकर्ताओं ने नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था। इन खिलाड़ियों में तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर विजय शंकर का भी नाम शामिल रहा और उनको टीम में शामिल किये जाने के साथ ही यह कयास लगाये जाने लगे कि विजय आगामी भविष्य में हार्दिक पांड्या के तुलना में टीम के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में बेहतरीन विकल्प होंगे लेकिन इन सभी बातों पर विजय शंकर ने अपना निजी बयान सभी के साथ साझा किया है। विजय शंकर ने हार्दिक पांड्या से अपनी तुलना को लेकर एक निजी न्यूज़ एजेंसी से कहा कि हर एक क्रिकेटर के पास एक ख़ास प्रतिभा होती है, जो वह सभी के सामने प्रदर्शित करना चाहता है। एक क्रिकेटर होने के नाते हम सभी एक दूसरे का खेल देखते हैं और एक दूसरे से सीखते हुए नजर आते हैं। इस कारण हमारे बीच किसी भी प्रकार की तुलना करना जरुरी नहीं है। विजय ने पांड्या के साथ तुलना के बाद घरेलू क्रिकेट को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट बेहद जरुरी होता है। मैंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और इसलिए मुझे अगले स्तर पर मौका मिला है, जो मेरे करियर के लिए बहुत जरुरी है। मैं आगे भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता रहूँगा जिससे मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार मौके मिले। भारतीय टीम इस टी20 त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला करती हुई नजर आएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। इस सीरीज का आगाज़ 6 मार्च से भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले के साथ होगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलेगी। टी20 त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला 18 मार्च को कोलोंबो में खेला जायेगा।