भारतीय टीम टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका पहुँच चुकी है। श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया और उनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। सभी युवा ख़िलाड़ी आगामी त्रिकोणीय सीरीज को एक अवसर के रूप में देख रहे है हैं और इस सन्दर्भ में एमएस धोनी के स्थान पर भारतीय टीम में शामिल किये गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने लिए अवसर प्रदान करना चाहूँगा। ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की जीत में हिस्सेदारी निभाने को लेकर कहा कि मैं इस अवसर को दोनों हाथों से लेना चाहता हूँ और भारतीय टीम की जीत में अपना अहम योगदान देना चाहता हूँ। इसके साथ ही पंत ने अपनी घरेलू टीम दिल्ली की कप्तानी को लेकर कहा कि मैं फ़िलहाल अगले पांच साल तक दिल्ली टीम की कप्तानी नहीं करना चाहता और केवल अभी अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहता हूँ। हमारी टीम के पास अनुभवी ख़िलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें इशांत शर्मा और गौतम गंभीर का नाम शामिल है और वह टीम की कमान अच्छे से संभाल सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं इस चुनौती के लिए अभी तैयार हूँ। इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड में होने वाले भारत के मुकाबलों का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जायेगा ऋषभ पंत ने भारत के लिए अभी तक केवल दो ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया है। पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला मैच खेला था और उसके बाद जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में शिरकत की थी लेकिन श्रीलंका में आयोजित टी20 त्रिकोणीय सीरीज में उन्हें एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला है। भारतीय टीम इस सीरीज में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ कुल चार टी20 मैच खेलेगी। भारत का पहला मैच मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 6 मार्च को खेला जायेगा।