भारत और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट के बाद वापसी कर रहे टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है। शाकिब अल हसन की ऊँगली की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और वह सीरीज के आगाज़ होने से पहले ठीक नहीं हो पाएंगे, इसलिए उन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी शाकिब चोट के कारण बाहर बैठे थे। शाकिब के स्थान पर बांग्लादेश टीम की कमान महमुदुल्लाह के हाथों में होगी। टी20 त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश के लिए कप्तान के रूप में शाकिब के स्थान पर महमुदुल्लाह कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे, तो एक ख़िलाड़ी के रूप में उनके स्थान पर टीम में लिटन दास को शामिल किया गया है। लिटन दास को उनकी घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म के चलते राष्ट्रीय टीम में मौका मिला है। लिटन दास ने घरेलू क्रिकेट की पिछली 5 पारियों में 386 रन बनाये हैं। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा कुछ दिनों पहले ही कर दी गई थी, जिसमें शाकिब को सीरीज के पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया था और बाकी बचे मैचों के लिए वह टीम की कप्तानी करते हुए नजर आते लेकिन चोट सही नहीं होने के कारण उन्हें पूर्ण रूप से आराम दी गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार शाकिब अल हसन अपनी ऊँगली की चोट के इलाज के लिए बैंकाक रवाना होंगे। अपने चोट के उपचार में उन्हें 2 हफ़्तों का समय चाहिए, इसलिए वह टी20 त्रिकोणीय सीरीज में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। श्रीलंका में आयोजित टी20 त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत 6 मार्च से होगी। बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 8 मार्च को खेलेगी। उसके बाद 10 मार्च को श्रीलंका, 14 मार्च को भारत और अंत में 16 मार्च को फिर से श्रीलंका से मुकाबला करती हुई नजर आएगी। त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की टीम: महमदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, इमरुल कयेस, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर),लिटन दास, सब्बीर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, रुबैल होसैन, तस्कीन अहमद, अबु हैदर, अबू जाएद, अरीफुल हक, मेहडी हसन मिर्ज़ा, नरुल हसन और नजमुल इस्लाम।