हरमनप्रीत कौर की मैदान में शर्मनाक हरकत को लेकर बांग्लादेश की कप्तान ने दिया बड़ा बयान

हरमनप्रीत कौर को लेकर निगार सुल्ताना की बड़ी प्रतिक्रिया
हरमनप्रीत कौर को लेकर निगार सुल्ताना की बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बांग्लादेश वुमेंस टीम के खिलाफ मैच के दौरान मैदान में जो हरकत की उससे विपक्षी टीम की कप्तान निगार सुल्ताना बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने इसके लिए भारतीय कप्तान पर जमकर निशाना साधा है। निगार सुल्ताना के मुताबिक ये पूरी तरह से हरमनप्रीत कौर की प्रॉब्लम है। उनके रवैये की वजह से हमारी टीम ने फोटोग्राफ सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया।

शनिवार को बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान फैंस को हरमनप्रीत कौर का एक अलग ही रूप देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हरमनप्रीत कौर ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन वह मिस कर गईं और उनके खिलाफ एलबीडब्लू की अपील हुई और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। हालांकि, अंपायर के इस फैसले से हरमन नाखुश दिखाई दीं, क्योंकि उनके हिसाब से गेंद पहले बल्ले से टकराई थी। आउट होने के बाद वह अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाईं और उन्होंने स्टंप्स पर अपने बल्ले से हिट किया। उनकी इस शर्मनाक हरकत ने कमेंटेटर्स को भी निराश किया और किसी ने उनसे इस तरह की उम्मीद नहीं की थी।

हरमनप्रीत कौर को बेहतर तरीके से पेश आना चाहिए था - निगार सुल्ताना

इसके अलावा मैच के बाद जब दोनों ही टीमों को एकसाथ फोटोग्राफ सेशन में हिस्सा लेना था तो खबरों के मुताबिक हरमन ने जोर से चिल्लाकर कहा कि अंपायर्स को भी लाना। इसी वजह से बांग्लादेश की टीम नाराज हो गई और उन्होंने फोटो सेशन में हिस्सा नहीं लिया। मैच के बाद बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने कहा,

ये पूरी तरह से हरमनप्रीत कौर की प्रॉब्लम है। मेरा इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है। एक प्लेयर के तौर पर वो तरीके से पेश आ सकती थीं। मैं ये नहीं बता सकती कि क्या हुआ था लेकिन मेरी टीम को अच्छा नहीं लगा और इसी वजह से उन्होंने फोटोग्राफ नहीं कराया। क्रिकेट अनुशासन और सम्मान का खेल है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now