श्रीलंकाई टीम के विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर लगा दो मैचों का प्रतिबंध

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को उस वक़्त तगड़ा झटका लगा जब टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया साथ ही उनपर दो सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों का प्रतिबन्ध भी लगा दिया गया। आपको बता दें कि यह मामला रविवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच संपन्न हुए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले का है जहां उस मैच में शामिल अम्पायर साइमन फ्राई ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ को विकेट के पीछे कैच होने के बाद आउट करार दिया था। बताते चलें कि निरोशन डिकवेला ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जेम्स फौकर की एक गेंद को स्कूप करना चाहते थे जहां वह उस शॉट को खेलने में नाकामयाब रहे और गेंद विकेटकीपर टिम पैन के पास चली गई और जैसे ही अपील हुई उसके साथ ही अम्पायर ने अपनी ऊँगली उठाने में देरी नहीं की। लेकिन जब एक्शन रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं लिया था बल्कि उनके कंधे से लगकर पीछे गई थी जहां अम्पायर ने उनको आउट करार दे दिया था। यह भी पढ़िए: दक्षिण अफ्रीका के लगातार जीत के रिकॉर्ड पर न्यूजीलैंड ने आखिरकार लगाई लगाम जिसके बाद क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक कथन में कहा "रोशन डिकवेला आउट होने के बाद भी काफी लम्बे समय तक दोबारा बल्लेबाजी करने की नियत से मैदान पर खड़े रहे, उन्होंने ज़मीन पर भी लात मारी और लम्बे समय तक अपने कंधे को देखते रहे" जिसकी बदौलत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनपर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया साथ ही उनको अगले दो सीमित ओवरों के मैच खेलने से भी प्रतिबद्ध कर दिया गया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर टिम पैन पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की वजह से मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। गौरतलब है कि इस मैच में मेहमान श्रीलंका ने मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 विकेट से हरा दिया था। निरोशन डिकवेला ने इस मैच में 14 रनों की पारी खेली थी।

Edited by Staff Editor