Nitish Reddy Could Get Chance In Australia Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने अग्निपरीक्षा के लिए जा रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जाना है, जहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। 5 मैचों की इस हाई प्रोफाइल सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ जाना चाहती है और इसके लिए एक मजबूत स्क्वॉड के साथ रवाना होगी।
नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका
22 नवंबर से शुरू हो रही इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को एक पेस बॉलर ऑलराउंडर की जरूरत है, जिसके लिए युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी का नाम सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आन्ध्रप्रदेश के इस युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी को बीसीसीआई पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में भेज सकती है।
ऑस्ट्रेलिया की पेस और बाउंसी पिचों पर टीम इंडिया को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूर होगी। इसके लिए फिलहाल 22 साल के इस युवा खिलाड़ी को मौका देने की चर्चा चल रही है। इंडियन एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने नितीश कुमार रेड्डी को ले जाने की तैयारी कर ली है। साथ ही शार्दुल ठाकुर पर भी बोर्ड की नजरें बनी हुई हैं।
आपको बता दें कि भारत-ए की टीम भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए की टीम के साथ इस ऑलराउंडर को शामिल किया गया है। ऐसे में अगर वो टीम इंडिया में चुने जाते हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में ही भारतीय टीम के साथ शामिल हो जाएंगे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई शार्दुल और नितीश में से किसे मौका देती है।
नितीश कुमार रेड्डी को हाल ही में मिला है डेब्यू का मौका
हैदराबाद के स्टार युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 90 रन बनाए हैं। नितीश ने साथ ही 3 विकेट भी अपने नाम किए। वहीं इस युवा खिलाड़ी के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर को देखे तो 21 मैचों में करीब 22 की औसत से 708 रन बनाने के साथ ही 55 विकेट भी ले चुके हैं।