Rinku Singh And Nitish Rana Brilliant Performance: एक तरफ आईपीएल 2025 के रिटेंशन की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं, जहां हर एक फ्रेंचाइजी अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर प्लान तैयार कर रही हैं, तो दूसरी तरफ रणजी के रण में खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 स्टार खिलाड़ी ने अपना जबरदस्त जलवा बिखेरा है।
केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू और नितीश राणा का रणजी में जलवा
भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का रोमांच चरम पर है। जहां भारत के घरेलू खिलाड़ी अपनी प्रतिभा साबित कर रहे हैं। इसी बीच एलीट ग्रुप स्टेज में खेले जा रहे तीसरे राउंड के मैच में उत्तर प्रदेश के 2 खिलाड़ी रिंकू सिंह और नितीश राणा ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। आईपीएल में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने ही खास अंदाज में अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इनकी पारियों के दम पर उत्तर प्रदेश ने पंजाब पर बड़ी जीत की तैयारी कर ली है।
पंजाब के खिलाफ रिंकू और नितीश ने जड़े शानदार अर्धशतक
एलीट स्टेज के ग्रुप-सी के मैच में उत्तर प्रदेश का सामना पंजाब से हो रहा है। मोहाली के आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में यूपी की टीम से खेलते हुए जहां नितीश राणा ने 106 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 66 रन की पारी खेली, तो वहीं रिंकू सिंह ने भी अपना टशन दिखाया और 131 गेंद में 8 चौके और 1 छक्का लगाकर 68 रन की पारी खेली। इन शानदार पारियों के दम पर दोनों ही बल्लेबाजों ने केकेआर फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर को तय की गई है। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने रिटेन खिलाड़ियों को चुनने के लिए माथापच्ची कर रही हैं। जिसमें अब कोलकाता नाइट राइडर्स को रिंकू सिंह और नितीश राणा ने अपने प्रदर्शन से खुद के बारे में विचार करने को मजबूर कर दिया है। वैसे रिंकू सिंह को रिटेन किया जाना तय माना जा रहा है, लेकिन नितीश राणा को लेकर केकेआर की फ्रेंचाइजी रूचि नहीं दिखा रही है।