Noida Super Kings vs Kanpur Superstars, Match 26 : उत्तर प्रदेश टी20 लीग का 26वां मुकाबला नितीश राणा की अगुवाई वाली नोएडा सुपर किंग्स और समीर रिजवी की कप्तानी वाली कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। इस मैच में नोएडा सुपर किंग्स को एक और हार का सामना करना पड़ा। कानपुर सुपरस्टार्स ने एक रोमांचक मुकाबले में 2 रन से नोएडा को हरा दिया। पहले खेलते हुए कानपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। जवाब में नोएडा सुपर किंग्स की टीम 9 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी।
नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। महज 31 रन तक ही टीम के 3 विकेट गिर गए। टॉप ऑर्डर के तीनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान समीर रिजवी ने पारी को संभाला। उन्होंने 38 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में मोहसिन खान ने भी नाबाद 19 रन बनाए और इसी वजह से टीम किसी तरह 119 रन तक पहुंचने में कामयाब रही।
नितीश राणा बल्लेबाजी में एक बार फिर हुए फ्लॉप
टार्गेट का पीछा करने उतरी नोएडा की टीम भी लगातार अपने विकेट गंवाती रही। हर्षित सेठी ने 33 गेंद पर 30 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। नितीश राणा एक बार फिर फ्लॉप रहे और 5 गेंद पर सिर्फ 7 ही रन बना सके। पियूष चावला ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान दिया। उन्होंने 19 गेंद पर 17 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिलने की वजह से टीम को आखिर में जाकर सिर्फ 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी 5 गेंद पर टीम को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों से यह रन नहीं बना पाए।
नोएडा सुपर किंग्स की टीम लगातार तीन हार के बाद अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। पहले नंबर पर रिंकू सिंह की मेरठ और दूसरे नंबर पर लखनऊ की टीम है।