नितीश राणा आगामी सीजन में नई टीम के लिए खेलते हुए आएंगे नजर, फैंस के साथ शेयर किया भावुक पोस्‍ट

नितीश राणा ने आगामी सीजन में नई टीम से जुड़ने का फैसला किया है
नितीश राणा ने आगामी सीजन में नई टीम से जुड़ने का फैसला किया है

दिल्ली रणजी टीम (Delhi Ranji Team) के पूर्व कप्तान और पिछले सत्र में आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की कप्तानी करने वाले भारतीय (India Cricket Team) क्रिकेटर नितीश राणा (Nitish Rana) अब उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।

राणा को शुक्रवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल गया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज और ऑफ स्पिनर ने उत्तर प्रदेश से खेलने का आवेदन भी दे दिया है।

29 वर्षीय बल्लेबाज का नाम उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के ड्राफ्ट में भी था और वह लीग में नोएडा सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे। दिल्‍ली का साथ छोड़ने के बाद नितीश राणा ने अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर फैंस के साथ एक मैसेज शेयर किया है। इस पोस्‍ट में नितीश राणा ने डीडीसीए को धन्‍यवाद दिया और यूपी से जुड़ने पर खुशी जाहिर की।

राणा ने पोस्‍ट किया, 'मैं डीडीसीए द्वारा इतने सालों में दिए गए मौके, मार्गदर्शन और समर्थन के लिए अपना आभार व्‍यक्‍त करता हूं। अब मैं नए पड़ाव पर बढ़ रहा हूं तो एक पल लेकर दिल्‍ली क्रिकेट की कप्‍तानी करने के शानदार सफर पर नजर डालकर अपना आभार व्‍यक्‍त करना चाहता हूं। मैं रोहन जेटली को दिल से धन्‍यवाद देना चाहता हूं, जिन्‍होंने डीडीसीए के साथ समय के दौरान मेरा समर्थन किया। हालांकि, मेरे ख्‍याल से अब बदलाव का समय आ गया है और मेरे करियर में नया अध्‍याय लिखा जाने वाला है। मैं काफी सोच विचार के बाद इस नतीजे पर पहुंचा हूं और यह घोषणा करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं कि मैं आगामी घरेलू सीजन में यूपीसीए से जुड़ूंगा। मैं यूपीसीए के लिए खेलने को लेकर उत्‍सुक हूं और मेरा ध्‍यान सभी के साथ काम करके नई ऊंचाइयों पर पहुंचने पर है।'

इससे पहले यूपीसीए के सूत्र ने भी कहा था कि राणा अब प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर उत्तर प्रदेश के लिए खेलेंगे। देखना होगा कि राणा का आगे का सफर कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment