पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दुनिया के किसी भी गेंदबाज के पास इस वक्त सूर्यकुमार यादव का कोई तोड़ नहीं है।
नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त शतक लगाया। 216 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही थी। टीम ने पावरप्ले में ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और स्कोर को 150 रन तक लेकर गए। सूर्यकुमार ने अकेले दम पर इंडियन टीम को मैच में बनाए रखा। उन्होंने 55 गेंद पर 14 चौके और 6 छक्के की मदद से 117 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी ये शानदार पारी टीम को हार से नहीं बचा पाई थी।
किसी को नहीं पता है कि सूर्यकुमार यादव को कहां गेंदबाजी करें - संजय मांजरेकर
सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान मैदान के चारों कोने में शॉट लगाए। इससे संजय मांजरेकर काफी प्रभावित हैं।
स्पोर्ट्स 18 पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'कई सारे कारणों से ये काफी यादगार शतक था। पहली चीज तो उनकी स्ट्राइक रेट काफी शानदार थी। उन्होंने काफी क्लासिकल पारी खेली और इस वक्त दुनिया के किसी भी गेंदबाज के पास उनका जवाब नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि किसी को भी पता है कि सूर्यकुमार यादव को कहां गेंदबाजी करें।'
संजय मांजरेकर ने आगे कहा 'सूर्यकुमार यादव की ये पारी इतनी अच्छी थी कि जब वो आउट होकर जाने लगे तो ना केवल इंडियन सपोर्ट्स बल्कि इंग्लैंड के फैंस ने भी खड़े होकर उनका स्वागत किया। इंग्लैंड के फैंस इस मामले में सबसे अलग हैं। अगर वो किसी प्लेयर की क्वालिटी देखते हैं तो भले ही उनकी टीम हार रही हो वो इसकी परवाह नहीं करते हैं। जिस तरह से उनका अभिवादन किया गया इससे पता चलता है कि सूर्यकुमार यादव कितने बेहतरीन थे।'