पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे और टी20 के लिए वेस्टइंडीज़ टीम का ऐलान, गेल और सिमंस बाहर

भारत के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में 1-0 से जीत दर्ज करने के बाद वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम का अगला मिशन है पाकिस्तान। इसी महीने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच यूएई में सीमित ओवर की सीरीज़ शुरू होने जा रही है, जिसके लिए कैरेबियाई टीम की घोषणा भी कर दी गई है। वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम में दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल और लेंडल सिमंस को शामिल नहीं किया गया है, जबकि दो नए चेहरों को पहली बार वेस्टइंडीज़ की ओर से खेलने का मौक़ा मिला है। कैरेबियन प्रीमीयर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरान को तोहफ़े के तौर पर कैरेबियाई जर्सी पहनने का मौक़ा मिलेगा। क्रिस गेल ने कैरेबियाई चयनकर्ताओं को पहले ही बता दिया था कि वह इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे, जबकि लेंडल सिमंस की तबीयत सही नहीं होने की वजह से उन्हें बाहर रखा गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ चाडविक वॉलटन की भी दो साल बाद टीम में वापसी हुई है। जेरोम टेलर जिन्होंने टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी है, टी20 टीम में उन्हें जगह दी गई है। हालांकि वनडे टीम में टेलर को शामिल नहीं किया गया है, टेलर भारत के ख़िलाफ़ 2 मैचो की टी20 सीरीज़ में भी टीम के हिस्सा नहीं थे। वेस्टइंडीज़ की वनडे टीम में कुछ चौंकाने वाले नाम भी हैं। जिनमे टेस्ट बल्लेबाज़ क्रेग ब्रैथवेट, युवा तेज़ गेंदबाज़ अलज़ारी जोसेफ़ और भारत के ख़िलाफ़ टी20 में शतक जड़ने वाले एविन लुईस को भी शामिल हैं। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज़ को तीन टी20 मैचो की सीरीज़ और तीन मैचो की वनडे सीरीज़ भी खेलनी है। 20, 23 और 27 सितंबर को टी20 मैच खेले जाएंगे, जबकि 30 सितंबर, 2 अक्तूबर और 5 अक्तूबर को वनडे मुक़ाबले होंगे। वेस्टइंडीज़ को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 3 मैचो की टेस्ट सीरीज़ भी खेलनी है, जिसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। वेस्टइंडीज़ वनडे टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), सुलेमान बेन्न, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रेग ब्रैथवेट, डैरन ब्रावो, जॉनथन कार्टर, जॉनसन चार्ल्स, शैनन गैब्रिएल, अलज़ारी जोसेफ़, एविन लुईस, सुनील नारेन, ऐशले नर्स, काइरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, मार्लोन सैमुअल्स वेस्टइंडीज़ टी20 टीम: कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सैमुअल बद्री, ड्वेन ब्रावो, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ़्लेचर, जेसन होल्डर, एविन लुईस, सुनील नारेन, काइरोन पोलार्ड, निकोलस पूरान, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, मार्लोन सैमुअल्स, जेरोम टेलर, चाडविक वॉलटन