अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना आसान काम नहीं है और एक खिलाड़ी को अच्छी प्रतिस्पर्धा करने के लिए मैच फिट होना जरुरी है। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज से पहले मैच खेलने का समय नहीं मिलेगा। धोनी टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और अब इंग्लैंड के खिलाफ मैच फिट नहीं होना उनके लिए चिंता का सबब बन सकता है। महेंद्र सिंह धोनी करीब ढाई महीने के बाद मैदान पर मैच खेलते नजर आएंगे। अनिल कुंबले और विराट कोहली के अंतर्गत नए प्रबंधन ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए उन्हें रणजी ट्रॉफी मैच खेलना होंगे। हालांकि यह प्रक्रिया माही पर लागू नहीं होती क्योंकि वह पांच दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में भारतीय सीमित ओवरों के कप्तान अच्छे फॉर्म में नजर आए थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से पहले उन्हें तैयारी करने का समय नहीं मिलेगा। पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज से पहले धोनी ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर मैच फिटनेस हासिल की थी। हालांकि, इस वर्ष की विजय हजारे ट्रॉफी इंग्लैंड सीरीज ख़त्म होने के करीब एक महीने के बाद होगी। अब यह देखना रोचक होगा कि धोनी झारखंड की तरफ से मौजूदा रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे। झारखंड की टीम इस सत्र में फॉर्म में नजर आ रही है और वह पहले ही नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। युवा इशान किशन सत्र की खोज माने जा रहे हैं और उन्होंने बल्ले व विकेटकीपिंग ग्लव्स से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हो सकता है कि धोनी विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेले। मगर झारखंड प्रबंधन ने अभी तक इस बारे में कोई संकेत नहीं दिए हैं। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के चेयरमैन में एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट किया है कि खिलाड़ी के चयन के समय संचार सबसे बड़ा उपकरण हैं और सीनियर खिलाड़ियों को यह बात समझना होगी क्योंकि उनकी जगह भी अनुक्रम में आती है। प्रसाद ने पीटीआई के हवाले से कहा, 'हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि धोनी रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं। वह पहले ही लंबे प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं। हमें बस इतनी जानकारी है कि वह झारखंड टीम के साथ रोजाना अभ्यास कर रहे हैं।' हालांकि जेएससीए सचिव राजेश वर्मा ने स्पष्ट किया है कि धोनी झारखंड टीम का हिस्सा हैं और वह मेंटर हैं। उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि यह धोनी पर निर्भर करेगा कि वह रणजी ट्रॉफी मैच खेलना चाहेंगे या नहीं।