हमने आपको बताया था कि जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया के एक सदस्य को स्थानीय महिला से कथित रेप के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। अब ये खबर सामने आ रही है कि उस घटना में टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं है बल्कि टीम के स्पॉन्सर के किसी अधिकारी का नाम सामने आया है। आरोपी ने कहा है कि उसने कोई भी गलत काम नहीं किया और वो डीएनए टेस्ट करवाने के लिए भी तैयार है। सूत्रों की मानें तो जिम्बाब्वे में भारत के राजदूत इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। Report is false, no Indian cricketer involved: Sources on reports of an Indian cricketer being involved in an alleged case of rape in Harare — ANI (@ANI_news) June 19, 2016 (जिम्बाब्वे की महिला के साथ कथित रेप में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है) हरारे की असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर चैरिटी ने चारांबा ने बताया था, "पीडित ने टीम इंडिया के दल के एक सदस्य का नाम लिया है। इससे ज्यादा मैं अभी कुछ नहीं बता सकती। लेकिन इतना कह सकती हूं कि दोषी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया है"। होटल के सूत्रों के मुताबिक महिला होटल की लॉबी में घूम रही थी, उसके बाद उसके साथ घटना हुई। पीडित युवती ने बताया कि जब वो सुबह उठी तो वो टीम इंडिया के दल के किसी सदस्य के कमरे में थी। वो खुद नहीं जानती कि वहां कैसे पहुंची। चैरिटी ने इस मामले पर आगे बोलते हुए कहा,"हमनें अपनी जांच पूरी कर ली है। पुलिस और कोर्ट को ये मुद्दा हल करना हैं, क्योंकि इसकी वजह से दो देशों के संबंध भी खराब हो सकतते हैं"। आपको बता दें कि भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने के लिए जिम्बाब्वे आई हुई है। भारत जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा चुकी है और टी-20 सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।