द हंड्रेड वुमेंस (The Hundred Womens) के अगले सीजन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी-अपनी खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। चौंकाने वाली बात ये है कि रिटेशन लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है। पिछले सीजन स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स जैसी भारतीय प्लेयर्स ने द हंड्रेड में हिस्सा लिया था लेकिन इस बार इन्हें इनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है।
द हंड्रेड के आगामी सीजन का आयोजन 23 जुलाई से होगा। डबल हेडर मुकाबले इस बार भी होंगे। वहीं फाइनल मुकाबला 18 अगस्त को लॉर्ड्स में खेला जएगा। मेंस और वुमेंस को मिलाकर कुल 137 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। अब 75 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट बचा है और जिसे ड्रॉफ्ट के जरिए भरा जाएगा। द हंड्रेड के आगामी सीजन का ड्रॉफ्ट 20 मार्च को होगा। इस दौरान टीमों के पास एक राइट टू मैच कार्ड प्रयोग करने का अधिकार भी रहेगा।
हम आपको बताते हैं कि वुमेंस टीमों ने किन-किन प्लेयर्स को रिटेन किया है।
बर्मिंघम फोनिक्स वुमेंस - सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, ईसी वोंग, एमिली एरलॉट, हन्ना बाकर, स्टेरे कैलिस और चैरिस पावले।
लंदन स्प्रिट वुमेंस - हीथर नाइट, ग्रेस हैरिस, डेनियल गिब्सन, शार्ली डीन, सारा ग्लेन, जॉर्जिया रेडमेन, सोफी मुनरो और तारा नॉरिस।
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स वुमेंस - सोफी एक्लेस्टोन, लौरा वोल्वार्ट, एम्मा लैम्ब, महिका गौर, फाई मॉरिस, कैथरीन ब्राइस, ऐली थ्रेलकेल्ड और लिबर्टी हीप।
नॉर्दन सुपरचार्जर्स वुमेंस - फोबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वेयरहैम, केट क्रॉस, बेस हीथ, लिन्से स्मिथ, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, होली आर्मिटेज और मैरी केली।
ओवल इनविसिबल्स वुमेंस - मारिजाने कैप, ऐलिस कैप्सी, लॉरेन विनफील्ड-हिल, टैश फ़ारंट, मैडी विलियर्स, पैगे स्कोफ़ील्ड, सोफिया स्मेल और रयाना मैकडोनाल्ड-गे।
साउदर्न ब्रेव वुमेंस - डैनी व्याट, क्लो ट्रायॉन, लॉरेन बेल, मैया बुशीर, फ्रेया कैम्प, जॉर्जिया एडम्स, रियाना साउथबी और मैरी टेलर।
ट्रेंट रॉकेट्स वुमेंस - नताली सीवर-ब्रंट, अलाना किंग, ब्रायोनी स्मिथ, किर्स्टी गॉर्डन, एलेक्सा स्टोनहाउस और ग्रेस पॉट्स।
वेल्स फायर वुमेंस - हेली मैथ्यूज, सोफिया डंकले, शबनम इस्माइल, टैमी ब्यूमोंट, जॉर्जिया एल्विस, सारा ब्राइस, फ्रेया डेविस और एमिली विंडसर।