ICC ने महिला खिलाड़ियों की वनडे टीम ऑफ द ईयर का किया ऐलान, कोई भी भारतीय शामिल नहीं 

India v Australia - Women
India v Australia - Women's T20: Game 3

मंगलवार को आईसीसी ने वनडे टीम ऑफ द ईयर (ICC Women's ODI Team of the Year) का खुलासा किया, जिसमें साल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को जगह दी गई लेकिन भारत की तरफ से एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली। इस टीम का कप्तान श्रीलंकाई ऑलराउंडर चमारी अट्टापट्टू को बनाया गया है, जो अपनी राष्ट्रीय टीम की भी कप्तान हैं।

आईसीसी ने चमारी अट्टापट्टू की अगुवाली वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड और एश्ली गार्डनर को चुना है। वहीं, मूनी को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा न्यूजीलैंड की एमेलिया केर, इंग्लैंड की नताली शीवर-ब्रंट, दक्षिण अफ्रीका की नदीन डी क्लर्क और ली ताहुहु के साथ-साथ बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर को भी जगह दी गई है।

एमेलिया केर ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। केर ने नौ मैचों की इतनी ही पारियों में 67.62 के औसत से 541 रन जोड़े थे, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली थीं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में पांच से कम की इकॉनमी से 8 विकेट भी अपने नाम किये थे।

वहीं, एश्ली गार्डनर का साल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन रहा था। गार्डनर ने पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये थे। उन्होंने 13 मैचों में 16.37 की औसत से 24 विकेट हासिल किये थे और उनकी इकॉनमी 4.20 की रही थी। गार्डनर ने बल्लेबाजी में सात पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 188 रन भी बनाये थे।

आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर

चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), फिबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, एमेलिया केर, बेथ मूनी (विकेटकीपर), नताली शीवर-ब्रंट, एश्ली गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, नदीन डी क्लर्क, ली ताहुहु, नाहिदा अख्तर

भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में रहे नाकाम

पिछले साल भारतीय महिला टीम ने बहुत ज्यादा वनडे मैचों में भाग नहीं लिया, इसी वजह से खिलाड़ियों के नाम बहुत ज्यादा रन और विकेट दर्ज नहीं हुए। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा पांच मैचों में 255 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने पांच मैचों में 8 विकेट लिए थे।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now