भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने में कोई समस्या नहीं : रोहित शर्मा

2017 आईपीएल की चैंपियन मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें ओपनिंग करने में कोई परेशानी नहीं है। हाल ही में संपन्न आईपीएल के दौरान पूरे टूर्नामेंट में रोहित ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी की थी। इसके बावजूद वो 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करने के लिए तैयार है। रोहित का मानना है कि विश्व के खिलाड़ी बदलते प्रारूप में खुद को ढालकर प्रदर्शन करने की कोशिश करते है। रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'क्रिकेट के अलग प्रारूप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना है। मुझे नहीं पता कि लोग आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में क्यों तुलना करते हैं। आईपीएल में मेरी जरुरत मध्यक्रम में थी तो मैंने वैसा ही किया।' उन्होंने आगे कहा, 'आईपीएल की शुरुआत से हमने महसूस किया था कि मेरे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने से टीम का संतुलन सही रहेगा। अब मैं भारत के लिए खेलने जाऊंगा तो वो अलग चीज होगी। मुझे नहीं लगता कि आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी प्रकार की तुलना करने की जरुरत है।' दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'पिछले 10 वर्षों से हम आईपीएल खेलते आ रहे हैं। फिर हम 50 ओवर या टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। तो मुझे नहीं लगता कि किसी खिलाड़ी के लिए फॉर्मेट के हिसाब से खुद को बदलने में दिक्कत होगी। आपको अपने दिमाग में रखना होता है कि मैच के फॉर्मेट के हिसाब से अपनी मानसिकता बदले।' रोहित शर्मा को जांघ में चोट लगी थी और सर्जरी कराने के बाद वो मैदान में लौटे। उन्होंने 2016 अक्टूबर से अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। 30 वर्षीय रोहित ने 21 टेस्ट, 153 वन-डे और 62 टीअंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। रोहित वन-डे क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को करेगी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications