अब वह दिन लदने वाले हैं जब किसी वजह से आख़िरी लम्हों में बीसीसीआई को क्रिकेट मैच का स्थान बदलना पड़ता है। आपको याद होगा टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुक़ाबला। जो धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन आख़िरी लम्हों में सुरक्षा कारणों की वजह से धर्मशाला की जगह बीसीसीआई को वह मैच कोलकाता में कराना पड़ा था। इसी तरह से कई ऐसे कारण रहे हैं जब मैच से कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई के सामने स्थान बदलने की दिक्कत आ गई हो। ताज़ा उदाहरण अभी हाल ही में ख़त्म हुआ आईपीएल का सीज़न-9 है जहां महाराष्ट्र हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद मुंबई और पुणे के मुक़ाबलों को महाराष्ट्र से बाहर कराया गया था। बीसीसीआई ने इन खट्टे अनुभवों के बाद और भविष्य में फिर ऐसी स्थिति से निपटने के लिए बीसीसीआई ने अब एक नायाब तरीक़ा अपनाया है। अहम मैचों और ख़ास तौर से वर्ल्डकप फ़ाइनल, आईपीएल फ़ाइनल या भारत-पाक मैचों के लिए बीसीसीआई एक अलग स्टेडियम बनाने जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने हाल ही में धर्मशाला में संपन्न हुई वर्किंग कमीटी की बैठक में इस बात को रखा, जहां इस पर अंतिम मुहर भी लग गई है। "हम इस स्टेडियम को ऐसा बनाने की कोशिश में हैं कि हर मौसम में यहां क्रिकेट हो सके, यहां इंडोर और आउटडोर प्रैक्टिस करने के लिए बेहतरनी इंतज़ाम होंगे। जिसमें एक संग्राहलय भी होगा, हमारा लक्ष्य है कि ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बेहतरीन हो।" : अनुराग ठाकुर हालांकि ये अभी प्रारंभिक अवस्था में ही है, लेकिन ख़बरों की माने तो ये देश की राजधानी दिल्ली में बनेगा।